
निर्दलीय प्रत्याशी शैला रमोला ने झोंकी ताकत लम्बगांव बाजार में निकली रैली ।
केशव रावत लम्बगांव/प्रतापनगर
पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार धीरे-धीरे तेजी पकड़ता जा रहा है आज जिला पंचायत छेत्र पनियाला से निर्दलीय प्रत्याशी शैला रमोला ने प्रतापनगर क्षेत्र के मुख्य बाजार लंबगांव में सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुषों के साथ एक रैली निकाली यह रैली इनकी दिजुला घाटी से होकर लमगांव बाजार से बिचपुर रावतगांव नाग पनियाला भेटला बागी खेतपाली होते हुए वापस दिजुला घाटी समाप्त हुई ।
जिला पंचायत की उम्मीदवार शैला रमोला से जब हमने पूछा कि आप किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है तो उन्होंने कहा कि वे सभी छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे उनके समर्थन में आए यूकेडी के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह राणा ने कहा कि यूकेडी का समर्थन शैला रमोला को है और शैला रमोला इस समय भारी मतों से विजय बनेगी।