Blog
उत्तरकाशी धारली में आपदा पीड़ित लोगों ने लगाये मोदी जी घाम तापो धामी जी घाम तापो के नारे
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी

उत्तरकाशी धारली में आपदा पीड़ित लोगों ने लगाये मोदी जी घाम तापो धामी जी घाम तापो के नारे
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी
अभी तक 76 लोगों को सेना के जहाजो व हेलिकॉप्टर से मातली हैलीपेड पर पहुंचाया गया है साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए खाद्यान्न एवं जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति तेजी से की जा रही है
कल जब जिला प्रशासन के लोगों द्वारा प्रभावित परिवारों के लोगों को फोरिक राहत के तौर पर 5-5 हजार के चेक वितरित किए जा रहे थे तो धराली गांव के प्रभावित लोगों ने उसे ना काफी बताते हुए चेक लेने से इंकार कर दिया एवं स्थानीय विधायक एवं धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।