
मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में पहुंचेंगे सैकड़ों कांग्रेसी राकेश राणा
3 अक्टूबर 2025 को प्रदेश में हो रहे पेपर लीक भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस भवन से मुख्यमंत्री आवास तक मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के लिए टिहरी जनपद सेसैकड़ों कांग्रेसी देहरादून पहुंचेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक जेष्ठ और कनिष्ठ नेताओं को प्रत्येक फ्रंटल को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में प्रतिभा करें और तथा कथित भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार का जो असली भ्रष्टाचार का चेहरा है उसे जनमानस के सामने वेनकाब करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने उत्तराखंड में हो रहे पेपर लीक को बेरोजगारों के साथ बड़ा मजाक और अन्याय मानते हुए इस मुद्दे को देश के सामने संसद में रखने की बात कही।