दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा को 32 बुजुर्ग हुए रवाना।

दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा को 32 बुजुर्ग हुए रवाना।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद टिहरी गढ़वाल द्वारा दीनदयाल मातृ पितृ थीर्थाटन योजना केतहत क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि शोबन सिंह राणा के प्रयासों से ग्राम पंचायत मुखमालगांव, सिलोडा, घोड़पुर से 32 बुजुर्गों को श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ
यह यात्रा आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक मुखमाल गांव से श्री बद्रीनाथ धाम की पांच दिवसीय यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद टिहरी गढ़वाल द्वारा निशुल्क है
सभी 32 मातृ पितृ तीर्थ यात्रियों का पांच दिवसीय यात्रा का आना-जाना खाना रहना सभी व्यवस्थाएं पर्यटन विकास परिषद के द्वारा किया जा रहा है सभी बुजुर्गों ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की इस योजना के तहत लाभान्वित होने पर भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही केंद्र व राज्य सरकार का भी आभार प्रकट किया।