एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
माँ केमुण्डेस्वरी मंदिर केमुण्डाखाल में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का भाव और दिव्या आयोजन।

माँ केमुण्डेस्वरी मंदिर केमुण्डाखाल में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का भाव और दिव्या आयोजन किया जा रहा है।

समुद्र तल से 2100 मी0 की ऊंचाई पर विकासखंड प्रतापनगर व विकासखंड भिलंगना के मध्य सीमा रेखा पर स्थित मां केमुण्डेश्वरी मंदिर केमुण्डाखाल में शुक्रवार दिनांक 31 अक्टूबर 2025 से शनिवार दिनांक 8 नवंबर 2025 तक पट्टी आरगड़ व पट्टी भदूरा के भद्रजनों द्वारा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का भाव और दिव्या आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास श्रधेय आचार्य सुशील रतूड़ी जी द्वारा दिब्य कथा का चरित्र का रसास्वदन होगा।



