डॉ0 ममता जोशी ‘स्नेहा ‘ की दूसरी पुस्तक ‘स्मृतियों के स्वर’ का लोकार्पण

डॉ0 ममता जोशी ‘स्नेहा ‘ की दूसरी पुस्तक ‘स्मृतियों के स्वर’ का लोकार्पण

डॉ0 ममता जोशी स्नेहा की दूसरी पुस्तक ‘स्मृतियों के स्वर’ का लोकार्पण अनुगूॅंज साहित्य पीठ महायज्ञ तृतीय सोपान कार्य क्रम 21दिसम्बर2025 को छतरपुर दिल्ली में हुआ है ।

डॉ0 ममता जोशी का प्रथम काव्य संग्रह ‘शिखरों के स्वर ‘ है ‘स्मृतियों के स्वर ‘ में उन्होंने अपने जीवन के कुछ खास यादों के 26 संस्मरण लिखे हैं उनमें कुछ स्कूल की यादें,तो कुछ बचपन की , संघर्ष की यादें , विशेष सम्मान की याद साझा किया है अनुगूॅंज साहित्य प्रकाशन से प्रकाशित एवं सुंदर आवरण पृष्ठ अनुराग त्रिवेदी द्वारा बनाया गया है लोकार्पण में देश के 21राज्यों से आये हुए 102 रचनाकार एवं देश की जानी मानी साहित्यकार डॉ0 कीर्ति काले जी , छतरपुर विधायक करतार जी सुधाकर जी ,महेश बिसोरिया जी, ओमप्रकाश जी निर्णयक मंडल के सदस्य अनुगूॅंज साहित्य पीठ के अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी जी संस्थापिका आदरणीय प्रवीणा त्रिवेदी जी, उपाध्यक्ष संजीव शुक्ल सचिन जी सचिव युद्धवीर बिष्ट जी, सचिव डॉ शिवानी चन्द्रा जी , सचिव आदरणीय अवन्तिका जी आदरणीय आशीष जी उमा लखनवी जी , आदि कार्य क्रम में शामिल थे पुस्तक स्मृतियों के स्वर लोकार्पण के बाद सभी साहित्यकारों का काव्यपाठ एवं सम्मान समारोह हुआ है अनुगूॅंज साहित्य पीठ का तृतीय सोपान कार्य क्रम बहुत अच्छे से सम्पन्न हुआ है ।




