स्वास्थ्य विभाग की बीमारू स्वास्थ्य व्यवस्था व सरकार की उदासीनता की भेंट चढ़ा जच्चा बच्चा
लम्बगांव / प्रतापनगर / टिहरी
स्वास्थ्य विभाग की बीमारू व्यवस्था व सरकार की उदासीनता की भेंट चढ़ा जच्चा और बच्चा ।
मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के CHC चौण्ड लम्बगांव का है जहां कल सुबह 8:00 बजे भदूरा पट्टी के ओनालगांव से प्रसव पीड़ा से ग्रसित 27 वर्षीय महिला देवकी देवी चल कर आई थी लेकिन बीमारू स्वास्थ्य व्यवस्था व सरकार की उदासीनता के कारण रेफर केंद्र बना CHC चौण्ड लमगांव ने देवकी देवी को जिला चिकित्सालय नई टिहरी रेफर कर दिया जहां देवकी देवी ने रास्ते में ही डोबरा चांठी पुल के पास दम तोड़ दिया स्वस्थ्य विभाग की बीमारू ब्यवस्था का आंकलन आप CHC चौण्ड की बीमार ब्यवस्था से लगा सकते हैं कि जिस अस्पताल में जनरेटर के लिए तेल तक ना हो और कमरों में बल्ब तक ना हो और 5 साल से THDC द्वारा अस्पताल को दान की गई Xray मशीन को सुरु नही कर पाए और 5 साल xray मसीन धूल फूंक रही हो तो अन्य व्यवस्थाओं की तो बात करना बेमानी होगी।