एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी की पहल पर दौडा प्रतापनगर विधायक व प्रमुख ने की सराहना
हेरिटेज रन SDM शैलेंद्र नेगी की सार्थक पहल
[10/13, 8:11 PM] Dr Keshav rawat Ground0Uttarakhand
प्रतापनगर / टिहरी
उपजिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी की पहल पर दौड़ा प्रतापनगर।
आज ब्लॉक / तहसील मुख्यालय प्रतापनगर में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की पहल पर प्रतापनगर हेरिटेज रन का आयोजन किया गया जिसमे प्रतापनगर ब्लाक के विभिन्न आयु वर्ग के तमाम धावको ने भाग लिया साथ ही रा0इ0का0 प्रतापनगर व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में हेरिटेज रन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
प्रतापनगर में हेरिटेज रन की एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र सिंह नेगी की अभिनव पहल की उपस्थित सभी लोगो ने सराहना की व बधाई दी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला रहे, कार्यक्रम में तहसीलदार मदननेगी राजेंद्र गुणसोला जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर कविता उनियाल, कु अंकिता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने कहा कि यहां पर जल्द ही महिला मंगल दल,युवक मंगल दलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी,इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि जल्द ही बच्चों की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे जिससे पूरे क्षेत्र में सकारात्मकता बनी रहे, व क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग मिलता रहे।
एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने यह भी कहा कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के अवसर पर इस क्षेत्र के आंदोलनकारियों के सम्मान कार्यक्रम को भी करने का विचार है। कार्यक्रम का संचालन राइका प्रतापनगर के शिक्षक वामदेव भट्ट ने किया।
इस अवसर पर तहसीलदार चंद्रमोहन पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत,मंडल महामंत्री मुरारी सिंह रांगड,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश आर्य, सबल सिंह राणा, सरोप सिंह पंवार,बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पंवार, पत्रकार केशव रावत, लाखी सिंह रावत, विरेन्द्र सिंह रंगड़, गजेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद गैरोला, गौरी लाल, शीशपाल सिंह, कुंदन सिंह, सरोप सिंह पंवार,कानूनगो गेंदा लाल,पटवारी फोंदनी ,सुनील सिंह नेगी,प्रदीप पांडेय,नीलम सेमवाल,मोहन लाल,सोमेंद्र नेगी रणदीप पँवार राजपाल पँवार,कुंदन पँवार, आदि कार्मिक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।