भाजपा के वरिष्ठ नेता व 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला का मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद टिहरी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
टिहरी
स्लग:- भाजपा के वरिष्ठ नेता बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला के मंत्री बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों ने फूल मालाओं और ढोल दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया
एंकर:- उत्तराखंड सरकार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह जनपद नई टिहरी पहुंचे जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और शहरवासियों फूल मालाओं और ढोलदमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया,
मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला के टिहरी पहुंचने पर कहा कि मैं टिहरी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों को अपने दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में ऋषिकेश से लेकर नई टिहरी तक जिस तरह से जगह जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और उनके द्वारा प्रेम और स्नेह दिया गया उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं साथ ही ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि नए दायित्व के साथ मैं अपने जनपद के विकास कार्यों को लेकर प्रथम स्थान आने पर बधाई देता हूं टिहरी जिले में जो टास्क और मानक तय किए गए उसमें हमारा टिहरी जिला सर्वप्रथम रहा है और इसके लिए मेरा सभी विभागों के अधिकारियों और सभी टीम को बधाई देता हूं और
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संकल्प के विजन को आगे बढ़ते हुए विकास की योजनाओं को सही पात्र तक पहुंचाना पहली प्राथमिकताएं हैं और उस लक्ष्य को सही पात्र तक पहुंचाने के लिए जो लक्ष्य हमें दिया है उसे पहुंचने के लिए कार्य करेंगे वही टिहरी के विकास को लेकर टिहरी झील के आसपास विकास को लेकर बहुत बड़ा पैकेज स्वीकृत हुआ है मुझे लगता है कि आने वाले समय में टिहरी झील की तस्वीर बदलने वाली है जिला टिहरी पर्यटन की दृष्टि को देखते हुए और अन्य प्रकार के एडवेंचर स्पोर्ट्स को देखते हुए बहुत बड़ी तस्वीर बदलने वाली है और स्थानीय लोगों को उससे रोजगार मिलेगा और बहुत जल्दी ही एक नई तस्वीर हमारे सामने बहुत जल्दी दिखाई देगी।