Blog
लंबे समय बाद दीपावली के पावन पर्व पर बाजारों में लौटी रौनक
प्रतापनगर
दीपावली के पावन पर्व पर बाजारों में लौटी रौनक
नोटबंदी व कोरोना काल के बाद पहली बार दीपावली के पावन पर्व पर प्रताप नगर के दिल कहे जाने वाले मुख्य बाजार लंबगांव बाजार में पहली बार जबरदस्त भीड़ देखने को मिली बाजार का यह आलम था कि बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन को जितनी मेहनत करनी पड़ी जितना पसीना बहाना पड़ा उससे अधिक पैदल चल रहे लोगों ने इस ओर से उस और तक जाने में बड़ी मशक्कत की स्थानीय दुकानदारों की माने तो इतनी भीड़ पहले कभी बाजार में नहीं देखी।