BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

उत्तरकाशी सिल्क्यरा टनल में फंसे 41 मजदूर को सुरक्षित निकालने में अब और कितनी देर

उत्तरकाशी सिलक्यारा 16  दिनों से टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने में अब और कितनी देर सिल्क्यारा अपडेट

प्लाज्मा कटर जौलीग्रांट से रवाना वर्टिकल डिरिलिंग के लिए प्लेटफार्म तैयार।

एंकर-  सिल्क्यारा टनल मे 16 दिनों से 41 मजदूर जिन्दगी ओर मोत के बीच जंग लड रहे है रेस्क्यु अभियान मे देश की सभी एजेंसियों सहित विदेशी विषेशज्ञों को भी लगाया गया है 48 मीटर तक ह्यूम पाईप लाईन भी विछायी गयी है पर अंतिम छणो मे इस पाईप लाईन के अन्दर आगर मशीन का ब्लेड टूट जाने से नयी समस्या उत्पन्न हो गयी आनन फानन मे हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगवाया गया जिसे देर रात को एयर लिप्ट कर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया ओर सिल्क्यारा के लिए रवाना किया गया साथ ही बचाव एजेंसियों ने टनल के ऊपर वर्टिकल डिरिलिंग के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया है हालांकि वर्टिकल डिरिलिंग मे काफी समय लग सकता है पर बचाव दल को विस्वास है कि यह प्रयास सफल होगा साथ ही प्लाज्मा कटर से आगर मशीन के फंसे कटर को काटने का काम किया जायेगा अगर आगर मशीन का कटर जल्दी काट लिया जाएगा तो बाकी बचे 9 मीटर पर मेनवल तरीके से पाईप बिछाने की प्रक्रिया सुरू की जायेगी अगर सब सही रहता है तो दो से तीन दिन मे  सभी मजदूर टनल से बाहर होंगे फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित एवं स्वास्थ्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button