विधायक ने भरी उड़ान दिखाया अदम्य साहस
प्रतापनगर से कोटी कालोनी के लिए की पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भरी उड़ान दिखाया अदम्य साहस
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर से कोटी कॉलोनी टिहरी के लिए भरी उड़ान दिखाया अदम्य साहस ।
आज 25 नवंबर 2023 को प्रतापनगर से बृहद रूप में पैराग्लाइडिंग का शुभारंभ विधायक विक्रम नेगी की उपस्थिति में किया गया जिसमें विधायक विक्रम सिंह नेगी ने स्वयं प्रतापनगर से कोटी कॉलोनी के लिए पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग कर पर्यटकों को संदेश देने का काम किया कि उत्तराखंड के टिहरी मैं एशिया की सबसे बड़ी झील होने के साथ साथ प्रतापनगर में पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत ही खूबसूरत पैलेस है और टिहरी झील में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं जिन्हें प्रतापनगर का भी रुख करना चाहिए क्योंकि यहां पर अभी अभी पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की गई है लेकिन इसके अलावा भी यहां पर पौराणिक मंदिरों से लेकर कई खूबसूरत पैलेस है जहां पर पर्यटक आते हैं तो उनका वापस जाने का मन नहीं करता है और कई ऐसे उदाहरण है कि जब हम किसी पर्यटक को उन स्थानों पर जाने को कहते है तो वे वहां पर कई दिनों तक रुके और उन्होंने कहा कि एशिया में इस तरह के पैलेस बहुत कम है।