BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार
ग्राम पंचायत बोन्साडी में वर्षों से ही चली आ रही त्रेवार्षिक पांडव नृत्य का आज विधिवत हुआ शुभारंभ
प्रतापनगर / टिहरी
ग्राम पंचायत बोन्साडी में नागराज के प्रांगण में वर्सो से चली आ रही त्रेवार्षिक पांडव नृत्य का हुआ शुभारंभ
टिहरी जनपद के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत बोन्साडी में वर्षों से चली जा रही त्रेवार्षिक पांडव नृत्य का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है शुभारंभ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की समस्त महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर भगवान नागराज की डोली को व खड़कनाथ आगोरखनाथ के निशानो को मंदिर तक पहुंचने का काम किया पांडव नृत्य के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी रागढ़ ने भगवान नागराज के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।