BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूनपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से नर्सिग महासंघ ने की यह मांग

सता रही है उत्तराखंड के बेरोजगार नर्सिंग साथियों को अपने भविष्य की चिंता

देहरादून

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से नरसिंह महासंघ ने की यह मांग

नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  ने उन नर्सिंग साथियों से किया विशेष आग्रह जिन का चयन स्वास्थ्य विभाग में पहले ही नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो गया है

नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास ने उन साथियों से विशेष आग्रह किया है कि जिनका चयन स्वास्थ्य विभाग में पहले ही नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो रखा है क्योंकि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 3000 पद वन टाइम सेटलमेंट के तहत भरने का निर्णय लिया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भर्ती पूरी कर ली गई थी और मेडिकल कॉलेज के 1455 पद पर सरकार द्वारा विज्ञापन निकाला गया है हर्ष व्यास जी ने कहा है कि  जिनका चयन पहले ही वर्षवार मे वन टाइम सेटलमेंट के तहत नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो रखा है वह लोग मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर फॉर्म ना भरे   मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर केवल उन्हीं लोगों को फॉर्म भरने का हक है  जो बेरोजगार नर्सिंग साथी बरसों से सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं उन लोगों को मौका मिलना चाहिए जिनको अभी तक नर्सिंग अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी नहीं मिली है क्योंकि कुछ हक तो बाहरी राज्य के लोगों ने इनसे छीन रखा है बड़ी संख्या में उत्तराखंड मैं बहारी राज्य वालों को सरकारी नौकरी मिल रखी है जो की बहुत बड़ी विडंबना है हमारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं इसका एक बहुत बड़ा कारण मूल निवास भी हो सकता है जोकि सरकार ने खत्म करके स्थाई निवास में बदल दिया है और स्थाई निवास बहुत सारे लोगों ने फर्जी तरीके से उत्तराखंड में बना रखे हैं सरकार को उत्तराखंड के  बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए मूल निवास को पुनः उत्तराखंड में जारी कर देना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में उत्तराखंड के मूल निवासी ही  यहां पर मेहमान बन के रह जाएंगे  नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  और  स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत  से भी मांग की है कि जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग में वन टाइम सेटलमेंट के तहत हो गया है उन लोगों को फॉर्म भरने की अनुमति न दी जाए

नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  ने उन नर्सिंग साथियों से किया विशेष आग्रह जिन का चयन स्वास्थ्य विभाग में पहले ही नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो गया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button