BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार
प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोसाडी में 2 दिसंबर से चली आ रही है नागराज के प्रांगण में सातवें दिन की पांडव लीला हुई संपन्न
प्रतापनगर /टिहरी
प्रतापनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत बोसाडी में 2 दिसंबर से चली आ रही है नागराज के प्रांगण में सातवें दिन की पांडव लीला हुई संपन्न
सातवें दिन की पांडव / लीला में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बर्फ चंद रमोला जो कि आज प्रतापनगर विधायक प्रतिनिधि के रूप में भी उपस्थित थे उनके साथ में वरिष्ठ कांग्रेसी धूम सिंह रागढ़ सभासद सौरभ रावत जयेंद्र रागढ़ अजय रागढ़ आदि तमाम लोग उपस्थित थे ग्राम पंचायत बोसाडी के प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत पांडव लीला के अश्वमेध यज्ञ के मुख्य यजमान पूर्व प्रधान त्रेपन सिंह रावत राज्य आंदोलनकारी नत्था सिंह रावत पूर्व प्रधान जयपाल सिंह रावत वीर सिंह रावत सेंनपल सिंह बालम सिंह नरेंद्र सिंह संचालक वीर सिंह रावत आदि तमाम ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि व तमाम क्षेत्र से आए लोगों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।