एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर टिहरी में स्वाभिमान रैली
मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर टिहरी में स्वाभिमान रैली
Anchor – मूल निवास और भू कानून लागू करने की मांग को लेकर टिहरी में स्वाभिमान रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों शिरकत की….नई टिहरी सुमन पार्क में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे और सभा की गई और सरकार पर उत्तराखंडवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया…
.लोगों का कहना है कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून लागू किया जाए….अभी तक जिलों में रैलियां की जा रही है और अब ब्लाक और गांव में भी रैलियां की जाएंगी इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Byte – 1- सुभागा फरस्वाण (देहरादून निवासी)
Byte – 2- देवेन्द्र नौडियाल (राज्य आंदोलनकारी)
Byte – 3 शान्ति प्रसाद भट्ट