चम्पावतराजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त।

आज रविवार  11 फरवरी  को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया मुख्यमंत्री को महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान बड़ी संख्या में महिला होमगार्ड ,एनसीसी व पीआरडी की महिला जवान शामिल रही वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया 

हेलीपैड से मुख्यमंत्री धामी को रोड शो के जरिए शिशु मंदिर तक लाया गया जहां मुख्यमंत्री ने महिला होली होली में प्रतिभाग किया तथा महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री ने चूख (पहाड़ी नींबू) को  खाया जिसके बाद विशाल रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री को लोहाघाट के नेहरू पार्क तक आये जहां मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास के लिए एक अरब 62 करोड़ 25 लाख 76हजार की कुल 45 योजनाओं का लोकार्पण किया ।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राम मंदिर में कन्या पूजन किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोहाघाट के रामलीला मंच से विशाल जनसभा को संबोधित किया इतनी भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए ।

मुख्यमंत्री की लोहाघाट में यह  पहली जनसभा थी जिस कारण पूरे क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री धामी को सुनने के लिए घरों से निकले मंच में तिल रखने तक की जगह नहीं थी मुख्यमंत्री ने कहा आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने जा रहा है कई योजनाएं प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई है वही मुख्यमंत्री ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति व सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर बनाने की घोषणा करने के साथ-साथ कई योजनाओं की घोषणा की

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत वनराजी  जनजाति के 14 परिवारों को भूमि के पट्टे प्रदान किए वही मुख्यमंत्री ने लोह शिल्पियों के साथ लोहे को पीटा तो वही मुख्यमंत्री महिलाओं के साथ ओखल कूटते हुए नजर आए मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत करना है जिसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है इस दौरान सांसद अजय टमटा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे उन्होंने कहा जहां देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बुलंदियों के नए आयाम छू रहा है वहीं लोगों ने कहा पहली बार किसी मुख्यमंत्री की जनसभा में इतनी भीड़ देखी गई है भीड़ ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें

बाइट: पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button