छात्रा पर जान लेवा हमले के आरोपी को साथी के साथ 8 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार घर चला पीला पंजा भारी पुलिस बल तैनात।
काशीपुर – छात्रा पर जान लेवा हमले के आरोपी को साथी के साथ 8 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार घर चला पीला पंजा भारी पुलिस बल तैनात।
सूबे की धामी सरकार ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर यहां छात्रा पर जानलेवा हमले के आरोपी फरदीन के घर पर बुलडोजर चला कर अपने सख्त इरादे जता दिये।
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व मौ खालसा निवासी फरदीन पुत्र रिजवान ने कोचिंग सेंटर जा रही एक छात्रा को दरांती से घातक वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आठ घंटे के भीतर आरोपी तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। आज पुलिस प्रशासन सुबह आरोपी के घर पहुंचा और उसके मकान की नाप-जोख करने के बाद बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त था और उन्होंने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तुरंत एक के बाद एक एक्शन लिया। इसी क्रम में आज बुलडोजर की ये कार्रवाई की गई।
साथ ही धामी सरकार ने यह संदेश देने का भी कार्य किया है कि इस तरह के कुकृत्य करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। यूपी की योगी सरकार के तर्ज पर या तो सुधर जाओ या फिर बेघर होकर जेल जाओ।