IAS आसिमा गोयल SDM प्रतापनगर ने किया लम्बगांव शराब की दुकान का औचक निरीक्षक।
IAS आसिमा गोयल SDM प्रतापनगर ने किया लम्बगांव शराब की दुकान का औचक निरीक्षक।
आज दिनांक 20 2 2024 को समय 1.30 बजे बजे पर उपजिलाधिकारी प्रतापनगर IAS आशिमा गोयल द्वारा नगर पंचायत लमगांव में विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के समय दुकान पर विक्रेता विजेंद्रपाल सिंह राजेंद्र सिंह मौजूद थे राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार चंद्रमोहन पांडे एवं राजस्व निरीक्षक लमगांव उपस्थित है। निरीक्षण में उप जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख की जांच की गई जिसमें रजिस्टरों में काफी अंतर पाया गया । दुकान में सीसीटीवी कैमरे रेट लिस्ट एवं ऑनलाइन ट्रांजिशन मशीन सहीपाई गई। विदेशी शराब की दुकान लमगांव में पाई गई कर्मियों के संबंध में विक्रेताओं को तीन दिवस भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करनेके निर्देश दिए गए हैं तथा भविष्य में ऐसी पुनर्विवर्ती न हो ने की हिदायत दी गई है।