नगरपंचायत लम्बगांव में फर्जी वोटरो की शिकायत पर SDM प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल ने शिकायतकरताओ के साथ बैठक कर दिया एक सप्ताह का समय सकारात्मक कार्यवाही का दिया भरोसा।
नगरपंचायत लम्बगांव में फर्जी वोटरो की शिकायत पर SDM प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल ने शिकायतकरताओ के साथ बैठक कर दिया एक सप्ताह का समय सकारात्मक कार्यवाही का दिया भरोसा।
नगर पंचायत लम्बगांव की वोटर लिस्ट में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए नगर वासियों ने SDM प्रतापनगर व DM टिहरी को शिकायत की थी कि लम्बगांव में भारी संख्या में फर्जी वोटरों का नाम नगर पंचायत की वोटर लिस्ट में चढ़ाया गया है जिस पर DM टिहरी ने संज्ञान लेते हुए SDM प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल को जांच के निर्देश दिए जिसमें आज SDM प्रतापनगर / प्रशासक नगरपंचायत लंबगांव IAS आसिमा गोयल ने शिकायतकर्ताओं के साथ नगरपंचायत कार्यालय में एक बैठक की जिसमें SDM / प्रशासक आसिमा गोयल ने शिकायतकर्ताओं को विस्तार से सुना और शिकायत कर्ताओं से फर्जी नाम की लिस्ट लिखित में मांगते हुए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि जो फर्जी नाम वोटर लिस्ट में चढ़ाए गए हैं उनकी लिस्ट बनाकर दे जिसके बाद उस पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।