प्रतापनगर के रौनद रमोली के प्रसिद्ध धाम थकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिदिवसीय मेले का आयोजन।
प्रतापनगर के रौनद रमोली के प्रसिद्ध धाम थकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिदिवसीय मेले का आयोजन।
टिहरी जनपद के विकासखंड प्रतापनगर के रौनद रमोली के प्रसिद्ध धाम थकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में त्रिदिवसीय मेले का किया गया आयोजन मेंले के द्वितीय दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ आगाज संस्कृति विभाग से आई संस्कृत टीम व राजकीय इंटर कॉलेज भेंतलाखाल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो से किया त्रिदिवसीय मेले के द्वितीय दिवस का आगाज
त्रिदिवसीय मेले के द्वितीय दिवस पर बायोवृद्धि अमर सिंह बर्थवाल ने रिबन काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रोशन चौहान, संचालक पूर्व प्रधान संजय पन्यूली, नंदकिशोर पन्यूली, राजकीय इंटर कॉलेज भेंतलाखाल के अध्यापक जमुना प्रसाद पैन्यूली, जय सिंह चौहान, कुंदन सिंह राणा, पूर्व प्रधान मुलायम सिंह, सुधीर नेगी, किशन चौहान, गिरीश लाल, मनोज बिष्ट,रवी राणा, सुनील पैन्यूली, राजपाल चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत डोडग थापला, प्रधान ग्राम पंचायत पूजारगांव, सदस्य क्षेत्र पंचायत डोडाग थापला, आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग। बिष्ट,रवी राणा, सुनील पैन्यूली, राजपाल चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत डोडग थापला, प्रधान ग्राम पंचायत पूजारगांव, सदस्य क्षेत्र पंचायत डोडाग थापला, आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग।