लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विधानसभा प्रभारी ने ली भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विधानसभा प्रभारी ने ली भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक।
आम चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत आज प्रतापनगर के ओखलाखाल में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा प्रतापनगर की चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक संपन्न हुई ,जिसमे मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व तीन बार भाजपा के टिहरी जिलाध्यक्ष रहे मेहरबान सिंह रावत ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया व कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूती देने के लिए टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 5 लाख से अधिक मतों से जिताने के लिए प्रतापनगर विधानसभा से कम से कम 30 हजार वोटों की बढ़त हासिल करनी होगी जिसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं।
विधानसभा के संयोजक पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार गुड्डू भाई ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में जो कुछ कमियां रह गई थी उसको पूरा किया जाएगा,उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों के सुशासन व विकास कार्यों के बूते पूरे देश में एक नई बयार देश ही नही पूरा विश्व नरेंद्र मोदी को आशाओं की नजर से देख रहा है,साथ ही कहा कि कल 11 मार्च को लंबगांव में लोकसभा चुनाव हेतु चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री व ब्लॉक प्रमुख रहे प्रेम दत्त जुयाल ने कहा कि हर सीट से मोदी जी चुनाव लड़ रहे है टिहरी लोकसभा में भी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह मोदी जी की प्रतिनिधि है हमे उन्हे 5 लाख वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जिताकर माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूती देने के लिए अभी से जमीनी स्तर पर,बूथ स्तर पर और पन्ना स्तर तक कार्य करना होगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र जुयाल ने किया। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला महामंत्री गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं से गरीबों ,वंचितों सोषितों को सीधा लाभ मिल रहा है,तमाम योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बदला है,आमजन मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है।
बैठक में हर बूथ तक प्रचार सामग्री,हर कार्यकर्ता तक प्रचार की जिम्मेदारी का सुझाव भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर सिंह पंवार ने रखा,उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से लोकसभा चुनाव में मजबूती से हर बूथ पर बढ़त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान भी किया साथ ही कहा कि देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है।
बैठक में चारों मंडलों के अध्यक्ष प्रतापनगर त्रिलोक सिंह रावत,सेम मुखेम राजपाल राणा,राजाखेत रमेश रतूड़ी, कांडीखाल ऋषि भट्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय पैन्यूली, राजेंद्र नेगी,मंडल उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव सिंह बिष्ट,राजेंद्र रावत,चंद्रशेखर पैन्यूली, बसंत सिंह चौहान, राजेंद्र रमोला,मंडल महामंत्री नन्द किशोर पैन्यूली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी सिंह रंगड़ , दिनेश भंडारी, नवीन रमोला, कनिष्ठ प्रमुख अरविन्द पंवार, जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, राजबीर कंडियाल, केशव रावत, मुरलीधर सेमवाल,भाजयुमो अध्यक्ष शरद बिष्ट, कुलदीप बगियाल, प्रवीण व्यास, नरेश उनियाल,श्री नीरज रावत, विरेन्द्र राणा, राज पंवार उत्तम, भगवान सिंह राणा, विजयपाल असवाल, राहुल राणा बुग्गा, धनपाल वर्तवाल, तेजपाल बिष्ट, उम्मेद लाल, भगवान सिंह खरोला, विजय शाह, धर्मवीर भंडारी, गुणानन्द सेमवाल, जसपाल रावत, भगवान सिंह राणा, जसपाल भंडारी जस्सी, सोबन नेगी, नत्थी सिंह पंवार, कुलबीर पंवार, गम्भीर सिंह धनाई, उम्मेद लाल, बिशन चंद्र आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की फोटो व भाजपा के आदर्श पितृ पुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके व राष्ट्रगीत के साथ हुई तो कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु प्रतापनगर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा भी की गई, जिसमे कई कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई ।