अल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

भाजपा शासन में विकास कार्य प्रभावित – विक्रम नेगी

भाजपा शासन में विकास कार्य प्रभावित – विक्रम नेगी

  प्रतापनगर के देवल मे ऑनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।

बैठक में टिहरी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई । इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिह नेगी ने कार्यकर्ताओ का आह्वहन किया कहा  चुनाव में एकजुट होकर कार्य करें  हर गांव घर घर में केंद्र सरकार की वादाखिलाफ़ी जनता से किये गये झूठे वादे जिससे उन्होंने सत्ता हथियाइ थी को बताये । उन्होने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों पर झंडे लगाएं झंडे से अच्छा माहौल बनता है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है । आज प्रदेश और देश में बेरोजगारी महंगाई चरम पर है । प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सर्वाधिक है । दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा और महंगाई कम करने के नाम सत्ता में आई भाजपा ने जनता से वादाखिलाफी की । आज महंगाई चरम पर है। खाद्य पदार्थो के दामो मे निरंतर वृधि हो रही है । जहां भाजपा धर्म की राजनीति कर रही है वहीं कांग्रेस जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है  । कांग्रेस ने स्वच्छ छवि के व्यक्ति अनुभवी ऊर्जावान पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला  को मैदान में  उतारा है जो यहाँ के दुख दर्द मूलभूत समस्याओं   से भली भांति परिचित है और लगातार संघर्षरत है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष  में बेहतर माहौल है और जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और कांग्रेस चुनाव में पांचो सीटों पर जीत हासिल करेगी । उन्होंने  कहा कि भाजपा ने जनभावना का अनादर किया राज्य निर्माण की मूलभावना जिस वास्ते राज्य निर्माण हुआ उसकी अनदेखी की जा रही है । युवाओं को रोजगार नही मिल रहा  सरकारी विभागो मे रिक्त पदो पर नियुक्ति नही हो रही ठेका प्रथा संविदा पर नियुक्ति की जा रही है जिससे युवाओं का उत्पीड़न हो रहा है । भर्तियों के पेपर लीक हो रहे है । प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सर्वाधिक है । स्वास्थ्य सेवाए बदहाल है स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन कर रह गये । महिलाओ का प्रसव सडक पर हो रहे है और प्रसव के दौरान इलाज न मिलने से मौत हो रही  प्रदेश  मे खनन शराब माफिया पनप रहे है ।तेजी से गांव के गाँव खाली हो रहे पलायन की विभीषिका भुगत रहे । प्रदेश के विकास की सरकार की न कोई नीति रही न ही नियत । इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में है और प्रदेश की पांचो सीटों पर जीत हासिल करेगी । बैठक को मुरारी लाल खंडवाल बरफ चंद रमोला जय सिह चौहान राकेश थलवाल कुंदन सिंह राणा पूर्ण सिंह रावत श्याम लाल कुँवर  सिंह पंवार कैलाश पंवार शुरवीर सिंह भंडारी दयाल सिंह सजवान शिव सिंह पोखरियाल ज्ञान रावत संदीप रावत शुरवीर चौहान जसवीर कण्डियाल  मनभावन बगियाल नत्थी लाल शाह गजेंद्र रावत धीरेन्द्र महर मोहन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button