अल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

रोड नहीं तो वोट नहीं ग्राम पंचायत गढ़ सिनवालगांव के ग्रामीणों ने लिया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय

एसडीएम प्रतापनगर के माध्यम से भेजा डीएम टिहरी को पत्र

रोड नहीं तो वोट नहीं ग्राम पंचायत गढ़ सिनवालगांव के ग्रामीणों ने लिया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय

मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के SC बाहुल्य ग्रामपंचायत गढ़सिनवाल गांव का है जहां ग्रामीण 28 सालों से सड़क की राह ताक रहे हैं लेकिन 28 साल बीत जाने के बाद भी SC बाहुल्य ग्रामपंचायत को मात्र 2 किमी सड़क नहीं मिल पाई यह ग्राम पंचायत पहले अंबेडकर ग्राम पंचायत के नाम से जानी जाती थी उसके बाद यह अटल आदर्श के नाम से भी जानी गई यह ग्राम पंचायत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, के नाम से भी जानी जाती  हैं लेकिन ग्राम पंचायत 28 वर्षों से लगातार सड़क की मांग कर रहे हैं  मात्र 2 किमी सड़क का कई बार सर्वे भी हो चुका है लेकिन वह केवल सर्वे तक ही सीमित रह गया और ग्रामीण आज अपने आप को छला हुवा महसूस कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक और पूरे देश में लोकसभा चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है वही ग्राम पंचायत गढ़सिनवालगाँव के ग्रामीणों को मजबूरन लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करना पड़ रहा है।

एक और शासन प्रशासन जहां अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाने के लिए तरह तरह की योजनाएं गांव गांव में संचालित करने का प्रयास कर रही है – 85 प्लस बुजुर्गों को घर बैठे ऑनलाइन मतदान किया जाए विकलांगों को मतदान स्थल तक किस प्रकार ले जाया जाए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है गांव में कंडी डंडी और डोली की भी व्यवस्था की जा रही है कि हर एक व्यक्ति अपना मतदान का प्रयोग कर सके और इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना मतों का प्रयोग कर सके इसके लिए शासन और प्रशासन तरह तरह की योजनाएं धरातल पर उतरने का काम कर रही है तरह तरह के प्रचार प्रसार कर रही हैं लेकिन उसी के विपरीत ग्राम पंचायत गढ़सिनवाल गांव इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस गांव की ओर रुख करते हैं या नही और क्या ग्रामीणों को समझाने बुझाने में सफल रहते हैं और उनकी  मांग पर अमल करते हैं या नहीं और ग्रामीणों को आगे भविष्य में कितनी जल्दी सड़क  का सुख मिल पाएगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button