एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
राज्यन्दोलनकारी देवी सिंह पवार ने एसडीएम प्रतापनगर के माध्यम से डीएम टिहरी को भेजा दो सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन का अल्टीमेटम।
राज्यन्दोलनकारी देवी सिंह पवार ने एसडीएम प्रतापनगर के माध्यम से डीएम टिहरी को भेजा दो सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन का अल्टीमेटम।
राज्यन्दोलनकारी व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह पवार ने आज एसडीएम प्रताप नगर के माध्यम से डीएम टिहरी को भेजो दो सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन का अल्टीमेटम देवी सिंह पवार ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद से नगर पंचायत लंबगांव में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है जी और जल संस्थान ध्यान नहीं दे रहा है और लापरवाह बना हुआ है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत लम्बगांव में फर्जी वोटरों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है और वह दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जब नगर पंचायत में 3400 वोटर अंकित है तो लोकसभा के चुनाव में मात्र 234 क्यों और मात्र 84 वोट ही क्यों पड़ पाये ।
BLO ने लोकसभा चुनाव में नगर वासियो के नाम क्यों नही चढ़ाए।
इन सब की जांच होनी चाहिये।