एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
पहाड़ी से गिरने से 28 वर्सीय युवक की हुई दर्दनाक मौत गाँव में छाया मातम।

पहाड़ी से गिरने से 28 वर्सीय युवक की हुई दर्दनाक मौत गाँव में छाया मातम।
मामला प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी का है जहां कल रात लगभग 9:00 बजे 28 वर्सीय युवक भरत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम पंचायत पिपलोगी स्थानीय बाजार लमगांव से पैदल अपने घर जा रहा था कि घर से लगभग 50 मी0 की दूरी पर युवक का अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा जहां से ग्रामीणों ने अपने वाहन से युवक को CHC चौण्ड लमगांव ले गए जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दियाऔर मृतक की बॉडी CHC में मौजूद पुलिस टीम के सुपुर्द कर दी जिसके बाद पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही करते हुए मृतक का पंचनामा भर कर युवक की बॉडी परिजनों को सौंप दी।