नगर पंचायत लंबगांव व आसपास के क्षेत्र में गुलदार के डर के साए में जीने को मजबूर हुए लोग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है वन विभाग
नगर पंचायत लंबगांव व आसपास के क्षेत्र में गुलदार के डर के साए में जीने को मजबूर हुए लोग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है वन विभाग
केशव रावत
कई महीनों से नगरपंचायत लम्बगांव व उसके आसपास के गांवो में गुलदार खुले आम रात दिन घूम रहा है पालतू जानवरों को बना रहा हैं अपना शिकार।
दर्जनों पालतू कुत्तों, बकरियां, गाय, भैंसो को अपना शिकार बना चुका है ओर कई लोगो पर हमला कर चुका हैं लेकिन वन विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में है जब तक कोई बड़ी घटना नहीं घटेगी तब तक वन विभाग हरकत में नहीं आएंगा हाल ही में दो दिन पहले लम्बगांव बाजार से घर से पालतू कुत्ते को गुलदार उठाकर ले गया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया और आज नगर पंचायत लंबगांव से सटे ग्राम पंचायत क्यारी में कल दिन में करीब 4:00 बजे मोहनलाल की बेटी अपनी 22 बकरियों को चुगाने घर के पास ही गई थी की दिनदहाड़े गुलदार ने मोहनलाल की कई बकरियां पर हमला बोल दिया जिसमें मोहन लाल की लड़की ने बड़ी हिम्मत दिखा कर किसी तरह अपनी व अपनी बकरियों की जान बचाई जिसके बाद एक बकरी में मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक बकरी घर में जाकर मर गई उसके साथ एक दो और बकरियों पर नाखून लगे हुए हैं जो बुरी तरह घायल है सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर और पीड़ित परिवार को नियम अनुसार मुआवजा देने की बात कही लेकिन कई महीनो से क्षेत्र में गुलदार की दहशत है और एक गुलदार नहीं क्षेत्र वासियों की माने तो क्षेत्र में कई गुलदार खुलेआम दिन और रात घूम रहे हैं जिसके चलते पिछले महीने ग्राम पंचायत पिपलोगी में एक 11 वर्षीय बालिका पर भी गुलदार ने हमला किया था उसके बाद इस गांव में गुलदार ने कई पालतू कुत्तों को अपना शिकार बनाया है साथ ही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,3,4 में लगातार गुलदार देखा जा रहा है कई बार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है साथ ही ग्राम पंचायत बोन्साडी में भी लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है और आज ग्राम पंचायत क्यारी में गुलदार ने कई बकरियां पर हमला कर दिया लेकिन वन विभाग अभी भी किसी बड़ी घटना के इंतजार में है कि जब कोई बड़ी घटना घटेगी तब ही वन विभाग के सी हरकत में आएगा