Blogउत्तरकाशीएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

साथी के कमरे पर जाकर मार पीट व जान से मारने के उद्देश्य से साथी को छत से धक्का मार कर हुआ फरार पड़ोसियों ने बचाई सचिव की जान।

साथी के कमरे पर जाकर मार पीट व जान से मारने के उद्देश्य से साथी को छत से धक्का मार कर हुआ फरार पड़ोसियों ने बचाई सचिव की जान।

oplus_1024

मामला जनपद उत्तरकाशी के उप तहसील मुख्यालय धौतरी का है जहां कल रात लगभग 10:00 बजे सचिव बहुउद्देशीय सहकारी समिति भेटियारा में कार्यरत देव सिंह रावत S/O विशन सिंह निवासी ग्राम पंचायत न्यूगाँव अपने कमरे पर खाना खा रहे थे कि अचानक उन्हीं के साथी सचिव बहुउद्देशीय सहकारी समिति मातली भरत सिंह S/O झोडिया सिंह निवासी कोंनगड ग्राम पंचायत धौन्त्री का अचानक उनके कमरे पर आना और गाली गलौच करना और मारपीट करते-करते कमरे के बाहर ले जाकर छत से धक्का देकर कर फरार हो गया।

सचिव भेटियारा देव सिंह का कहना है कि वे इससे पहले उत्तरकाशी धनारी के पुजार गांव समिति में कार्यरत थे और मार्च 2024 में ही वे भेटियारा समिति में आये और जब से भेटियारा समिति में आये तब से भरत सिंह इस बात को लेकर परेशान था कि यहाँ मुझे आना था जिसको लेकर सचिव भरत सिंह ने सचिव देव सिंह को पहले भी कई बार धमकी दी कि तू यहाँ क्यों आया यहाँ तो मुझे आना था बस इसी बात को लेकर सचिव भरत सिंह ने सचिव देव सिंह को ठिकाने लगाने की ठान ली और कल रात सचिव देव सिंह को उनके कमरे पर अकेला देख कर शराब के नशे देव सिंह को मार पीट करते हुए कमरे के बाहर तक लाकर जान से मारने के उद्देश्य से छत से धक्का मार कर फरार हो गया ।


गनीमत यह रही की सचिव देव सिंह के अगल-बगल स्थानीय पड़ोसी व नेपाल मूल के दाम्पत्य ने किसी तरह उनकी जान बचाई और 108 को फोन कर उनको जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेज दिया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सचिव देव सिंह रावत के सर पर 8,9 टांके लगाए और बाये हाथ व दाएं पैर एक्सरे व सर का CT करवाया जिसमे दाएं पैर का कूलह बुरी तरह फैक्चर व बाये हाथ का फैक्चर होना बताया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में संभव नहीं था जिस कारण डॉक्टरों ने सचिव देव सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Related Articles

One Comment

  1. आदरणीय पत्रकार महोदय, निवेदन है कि उपरोक्त दोषी का पता गलती से ग्राम कोनगढ़ ग्राम पंचायत धौंत्री लिखा गया है (जबकि तथाकथित दोषी का पता ग्राम कोनगढ़ ग्राम पंचायत सिरी है) जो ग्राम पंचायत की छवि खराब होने के कारण बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।
    अतः ग्राम पंचायत धौंत्री के सभ्य समाज बहुगुणा परिवार की तरफ़ से आग्रह है कि उपरोक्त पते(ग्रामसभा का नाम) को एडिट करने की कृपा करें!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button