तेज रफ्तार कार ने ली 03 कि जान।
तेज रफ्तार कार ने ली 03 कि जान CC TV में हुई घटना कैद ।
नई टिहरी बौराड़ी में कल एक तेज रफ्तार करने तीन लोगों की जान ले ली और दो लोगो को घायल कर दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखनीधार प्रभारी खंड विकास अधिकारी देवी प्रसाद चमोली ने तेज रफ्तार कर से पांच लोगों को रौंद डाला जिसने एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मासूमों ने जिला चिकित्सालय बौरारी में दम तोड़ दिया आरोपी वीडियो को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया और 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया साथ ही तत्काल प्रभाव से प्रभारी BDO देवी प्रसाद चमोली को निलम्बित कर दिया गया।
मृतक
1. श्रीमती रीना नेगी पत्नी श्री रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष
2. अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
3. अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
निवासी 8-डी, 412, बोराडी नई टिहरी
वाहन संख्या UK09 9970 वैगन आर चालक देवी प्रसाद चमोली (प्रभारी BDO जाखणीधार)