सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित हो प्रतापनगर – विधायक विक्रम नेगी।
सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित हो प्रतापनगर – विधायक विक्रम नेगी।
केशव रावत
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिह नेगी ने सरकार से प्रतापनगर को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए । उन्होंने कहा कि समय पर बरसात न होने की वजह से धान की पौध सूख गई । दाल कौदा झंगोरा भी खराब हो गया जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार नुकसान का उचित मुआवजा दे। सर्वाधिक नुकसान रौनद रमौली ,उपली रमौली रमोली, भदूरा, ओंण,रैक, जुआ पट्टी के ग्रामीणों का हुआ है नुकसान का जायजा लेकर तुरंत मुआवजा दे सरकार जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।