एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
मारुति ईको वैन खाई में गिरी चालक सहित तीन लोग गम्भीर घायल।
मारुति ईको वैन खाई में गिरी चालक सहित तीन लोग गम्भीर घायल।
KDM (कोडार -दीनगांव-मुखेम) मोटर मार्ग के km 14 में दीनगाँव के पास आज दिनांक 28/06/2024 साम को ग्राम पंचायत दीनगांव निवासी गोकल सिंह पंवार का वाहन किसी कारण वश अनियंत्रित होने से दुर्घटना ग्रस्त होने से वाहन चालक गोकुल सिंह पंवार, मदन लाल निवासी दीनगांव एवं सोहनपाल सिंह रावत निवासी हेरवालगांव को गंभीर रूप से घायल हो गये ।
सड़क मार्ग से वाहन लगभग 800 मी गहरी खाई जा गिरी।
तीनों व्यक्ति सड़क के नीचे वाहन से छिटक कर गम्भीर घायल हो गए थे जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से CHC चोंड लाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया ।