एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

अपनी जान पर खेल गुलदार से भिड़ कर कुत्ते ने बचाई महिला की जान।

अपनी जान पर खेल गुलदार से भिड़ कर कुत्ते ने बचाई महिला की जान।

प्रतापनगर के मुखमाल गांव के नजदीक सोडएच नामे तोक में 500 मीटर की दूरी पर बेसिक स्कूल और जूनियर हाई स्कूल अगल-बगल खूब बस्ती और खेतों में काम करती महिलाएं तकरीबन सायं 4:00 बजे घरों के नजदीक ही  सोना देवी और बहुत सारी महिलाएं खेतों में काम कर रही थी की बगल में गुलदार घात लगाए बैठा था जैसे ही गुलदार महिला की तरफ दौड़ता नीचे खेत में कुत्ते को एहसास हो गया और सीधा ऊपर वाले खेत में जा पहुंचा और गुलदार से भिड़ गया काफी देर दोनो में संघर्ष हुआ  सोना देवी के खूब शोर मचाने पर गुलदार को उल्टे पैर भागना पड़ा लेकिन  कुत्ता बुरी तरह लहू लोहान हो गया।

एक बार कुत्ते ने अपने मालिक की प्रति वफादारी दिखाई कुत्ते और गुलदार के संघर्ष में कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया गुलदार ने कुत्ते की छाती बुरी तरह फाड़ दी थी और लगभग नाखून से 18, 20 छेद कर दिये ।

सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सिंह राणा के द्वारा आज कुत्ते को पशु चिकित्सालय धोन्त्री ले जाया गया जहां फार्मासिस्ट सतीश कुमार के द्वारा कुत्ते पर लगभग 18 ,20 टांके लगाकर इंजेक्शन आदि लगाकर उसे बचाया गया।

छेत्र भर्मण पर आए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पहाड़ों में लगातार आये दिनों कई तरह की घटनाये हो रही है कुछ दैवीय आपदा कहीं मानव जनित आपदा और कहीं जंगली जानवरों के आक्रमण से  लगातार जन और धन की हानि हो रही है लगातार हो रहै पहाड़ों से पलायन का यह भी एक बड़ी वजह है अब जंगली जानवर लगातार गांव के बहुत नजदीक आ गए हैं एक तरफ फसलों को भारी नुकसान हो रहा है दूसरी तरफ जनहानि भी लगातार हो रही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब लगातार 5, 6 महीने गांव में बाघ का डर बढ़ गया है इसलिए वन विभाग के कर्मचारियों को मौका दस्त बढ़कर लोगों के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button