एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
प्रतापनगर में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व एक वृक्ष मां के नाम के तहत किया गया 200 वृक्षों का वृक्षारोपण।
प्रतापनगर में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व एक वृक्ष मां के नाम के तहत किया गया 200 वृक्षों का वृक्षारोपण।
आज दिनांक 16/07/2024 को द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना व वन रेंज कार्यालय लम्बगांव तहसील प्रतापनगर विकस खण्ड कार्यालय प्रतापनगर विधिक विभाग प्रतापनगर राजकीय इंटर कालेज प्रतापनगर के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा हरेला महोत्सव कार्यक्रम संयुक्त रुप से मनाया गया जिसके अन्तर्गत 200 पौध का वृक्षारोपण किया
पौध काफल, अंगा, देवदार,भमुर थे
इस अवसर पर तहसीलदार राज कुमार शर्मा नायब तहसीलदार चन्द्र मोहन पाण्डेय डिप्टी रेंजर कांशीराम थपलियाल ब्लाक समन्वयक द हंस फाउंडेशन मुकेश कुमार। दिनेश सिंह, केदार सिंह, बेताल सिंह, महावीर वन दरोगा रघुवीर रावत ,रविन्द्र चमोली मोहित सैनी वन सरपंच रूसना देवी इन्द्र सिंह सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।