आज से प्रतापनगर शिव पार्वती तिराह के नाम से जनाजायेगा प्रतापनगर तिराह।
ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दी ब्लॉक मुख्यालय को शिव पार्वती की सौगात ।
ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दी ब्लॉक मुख्यालय को शिव पार्वती की सौगात ।
आज से प्रतापनगर शिव पार्वती तिराह के नाम से जनाजायेगा प्रतापनगर तिराह।
आज दिनांक 21.7.2024 को श्रावण मास गुरु पूर्णिमा के शुभ पर्व पर विकासखंड प्रतापनगर तिराया में भगवान शिव पार्वती की मूर्ति की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रतापनगर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला के प्रयासो से स्थापित शिव पार्वती की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा पूजा पाठ के साथ मंत्रोच्चारण के एवं देवी देवताओं के पशुवाओ के आशीर्वाद से विदिवत कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
इस मौके पर ओणेश्वर महादेव के औतारिया पदम सिंह राणा,व रावल , ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट,खंड विकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार,पत्रकार केदार बिस्ट , प्रधान राहुल राणा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती कलूड़ा, संजय रावत, कपिल जोशी, संदीप कलूड़ा, मोर सिंह पंवार, महावीर पंवार, राजपाल पंवार, जसपाल नवाल, इंद्र सिंह पंवार, प्रेम सिंह बगियाल, आदि लोग मौजूद थे।