पर्यावरण संरक्षण को जन जागरूकता जरूरी – नेगी
धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण
दिनांक 26/07/2024 प्रतापनगर
पर्यावरण संरक्षण को जन जागरूकता जरूरी – नेगी
धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण
श्रावण मास में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भैलुन्ता मे भेलैश्वर मंदिर मिश्रवान गांव में भैरव मंदिर बेखुण्डा हलेथ गाँव नौघर भरपुरिया गाँव देवल में ओणेश्वर मंदिर नरसिग देवता मंदिरघांटीथाला घोल्डानी शुक्री मान चंपवा नागराजा देवता गोल्डानी व माजफ मे घंडियाल देवता मंदिर कोटेश्वर महादेव हित देवता मंदिर थकलेश्वर महादेव बुरांशखंडा मंदिर परिसर में पीपल समी और बेल के पौधे लगाए ।
इस अवसर पर विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि सावन का महीना भ्गगवान शिव की स्तुति का है ।उन्होने कहा कि वृक्षारोपण महान कार्य है जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ जल संरक्षण भी होता है जिससे सूख रहे धारे नौले पानी के स्रोत पुन: जीवित हो सकेगे । उन्होने कहा कि वृक्षारोपण धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है सावन में मंदिरो में पौधे लगाने से महादेव प्रसन्न होते हैं । उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ मांगलिक अवसर हो जन्मदिन हो रिश्तेदार मित्रो के मध्य खुशियो में उपहार के रूप में पौधे दें ।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महान कार्य है जन सहभागिता से इसे वृहद रूप दिया जा सकता है । उन्होने कहा कि प्रतापनगर में एक सौ ग्यारह शिव मंदिरों में एक सौ ग्यारह पीपल ग्यारह सौ समी और एक सौ पौधे बेल के पौधे श्रावण माह में लगाए जायेंगे । इस अवसर पर मुरारी लाल खंड़वाल चन्द्रमणी जोशी गणेशमणि जोशी सोबन सिंह राणा जसपाल राणा विजय जोशी जितेंद्र जोशी धीरेन्द्र मेहर मदन बरियाल विक्रम थल्वाल राकेश थलवाल सुनीता भंडारी बरफ चंद रमोला दिनेश डिमरी संजय रावत आदि उपस्थित थे।