आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर
स्लग- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर
केशव रावत टिहरी
एंकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने आज टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ा केदार पट्टी के आपदा प्रभावित तमाम गांवों का भ्रमण किया वहीं इससे पूर्व कमिश्नर पांडे ने आपदा पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर पहुंचकर लोगों का हाल जाना और कहा कि हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशील है जिले का पूरा प्रशासन आपदा पीड़ितों के पूरी मदद करने में लगा है, कमिश्नर ने कहा कि तिनगढ़ गांव को पूर्ण रूप से विस्थापन करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन की रेख देख में कमेटी गठित की जाएगी और एक सप्ताह के अंदर सरकारी व निजी भूमि को चयनित कर प्रभावित परिवारों को बसाने का काम किया जाएगा।
गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा पीड़ित तिनगढ़ गांव का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों का दुख दर्द जाना और जिलाधिकारी को पीड़ितों के पालतू पशुओं के लिए भी अलग-अलग टीन सेड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूढ़ा केदार क्षेत्र का भ्रमण कर कहा कि धर्म गंगा और बाल गंगा के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार लगाने हेतु जिला प्रशासन को शीघ्र ही आगणन तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा है।
इस मौके पर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ा केदार से लगे पिनस्वाड़, उरणी, कोट, अगुंडा तोली आदि गांव में कई परिवार देवी आपदा की मार झेल रहे हैं जिनको विस्थापन की कार्रवाई शासन स्तर पर गतिमान है जल्द ही इन पीड़ित परिवारों का भी सुरक्षित जगह पर पुनर्वास किया जाएगा।
बाइट – विनय शंकर पाण्डेय, गढ़वाल कमिश्नर