एसडीएम प्रतापनगर संजीव कुमार ने किया CHC प्रतापनगर का औचक निरीक्षण आपदा में सतर्क रहने के लिए निर्देश।
एसडीएम प्रतापनगर संजीव कुमार ने किया CHC प्रतापनगर का औचक निरीक्षण आपदा में सतर्क रहने के लिए निर्देश।
एस डी एम प्रतापनगर/ टिहरी द्वारा आज दिनांक 2/8/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई कमिया पाई गई ।
जिसमें अस्पताल में सम्पूर्ण दवाइयों का होना एक्सरे मशीन पर टेक्नीशियन व डॉक्टर का होना एवं समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों पर कैंप लगाने जैसे बिंदुओं पर वार्ता की गई है जिनके निराकरण हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रतापनगर एवं सीएमओ नई टिहरी को भी निर्देश दिये गये। अस्पताल में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति ली गयी एवं इमरजेंसी के दौरान ड्यूटी पर लगे डॉक्टर का रजिस्टर चेक कर आप आपदा सत्र में सतर्क रहने हेतु हिदायत दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य बिनुओं पर आख्या तैयार कर जिलाधिकारी महोदय टेहरी एवं मुख्य चिकित्साकरी टेहरी को पृथक से प्रेषित किए जाने की कार्रवाई की गई है।