कल से ग्राम पंचायत भरपूर में सिद्ध पीठ बागी भरपूर भैरव मन्दिर प्रांगड़ में पड़ाव लीला शुभारंभ।
दिनांक 15 अगस्त 24 को कली कुवर जन कल्याण विकास समिति के तत्वाधान में पांडव नृत्य के संबंध में एक आवश्यक बैठक ईष्ट देव भैरव मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमें सबसे पहले सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर बधाई दी गई दिनांक 18 अगस्त 2024 से विधिवत रूप से पांडव नृत्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत भरपूर में शुरू किया जा रहा है पांडव नृत्य देवभूमि उत्तराखंड का पारंपरिक लोक नृत्य है पांडव जब अपने अज्ञातवास में देवभूमि उत्तराखंड में आए थे तब से उत्तराखंड में पांडव नृत्य का मंचन किया जाता है ग्राम सभा भरपूर में प्राचीन काल से ही पांडव नृत्य का मंचन होता आ रहा है पांडव नृत्य पहाड़ की इस पौराणिक संस्कृति और महाभारत काल में आधारित पांडव गाथाओं का वर्णन अभिनय सूरज बड़वाल इवेंट म्यूजिक कंपनी देहरादून द्वारा किया जा रहा है आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप इस पांडव नृत्य में सपरिवार सम्मिलित होकर ईस्ट देब भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करेंआज दिनांक 15 अगस्त 24 को कली कुवर जन कल्याण विकास समिति के तत्वाधान में पांडव नृत्य के संबंध में एक आवश्यक बैठक ईष्ट देव भैरव मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमें सबसे पहले सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर बधाई दी गई दिनांक 18 अगस्त 2024 से विधिवत रूप से पांडव नृत्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत भरपूर में शुरू किया जा रहा है पांडव नृत्य देवभूमि उत्तराखंड का पारंपरिक लोक नृत्य है पांडव जब अपने अज्ञातवास में देवभूमि उत्तराखंड में आए थे तब से उत्तराखंड में पांडव नृत्य का मंचन किया जाता है ग्राम सभा भरपूर में प्राचीन काल से ही पांडव नृत्य का मंचन होता आ रहा है पांडव नृत्य पहाड़ की इस पौराणिक संस्कृति और महाभारत काल में आधारित पांडव गाथाओं का वर्णन अभिनय सूरज बड़वाल इवेंट म्यूजिक कंपनी देहरादून द्वारा किया जा रहा है आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप इस पांडव नृत्य में सपरिवार सम्मिलित होकर ईस्ट देब भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करें