एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
बूढ़ा केदार में आपदा के बाद आज पिंस्वाड गांव तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
बूढ़ा केदार में आपदा के बाद आज पिंस्वाड गांव तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
बूढ़ा केदार में आई भीषण आपदा के कारण बूढ़ा केदार क्षेत्र में सड़क बिजली पानी आदि सभी ब्यवस्थाये चरमरा गई थी जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था विद्युत विभाग की कड़ी मेहनत के बाद आज पिंस्वाड गांव तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।