एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
दिनदहाड़े खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने बोला हमला
दिनदहाड़े खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने बोला हमला
घटना प्रतापनगर के डोडग थापला व पनियाला गांव के मध्य की है जहां खेतों में काम कर रही सोनी देवी निवासी डोडग थापला पर खेतों में छुपे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया महिला के साथ और भी महिलाएं थी जिनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया लेकिन महिला पर नाखून मार दिए महिला को CHC चौण्ड लाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद CT स्केन कराने को लेकर नरेंद्रनगर रेफर कर दिया गया क्योकि महिला को बार बार चक्कर रहे थे जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
CHC चौण्ड वन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी जिन्होंने महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में गश्त करने पहुच गई।