DM टिहरी मयूर दीक्षित व क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना स्थगित।
DM टिहरी मयूर दीक्षित व क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना स्थगित।
टिहरी बांध प्रभावित मदननेगी का पूर्ण विस्थापन करने और भूस्खलन से हुए नुकसान का धरातलीय सर्वे करने की मांग को लेकर चला आ रहा धरना डीएम/पुनर्वास निदेशक और क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया।
28 अगस्त से टिहरी बांध प्रभावित मदननेगी के ग्रामीणों ने विस्थापन और गांव का ड्रोन से सर्वे कराए जाने के विरोध में धरना शुरू किया था। उनकी मांग थी कि गांव का पूर्ण विस्थापन करने के साथ ही धरातलीय सर्वे किया जाए। मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित और विधायक विक्रम नेगी ने धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारियों से बातचीत की। डीएम ने कहा कि गांव का जल्द ही आईआईटी रूड़की से सघन सर्वे कराया जाएगा। कहा कि झील के कारण गांव को क्या-क्या नुकसान हो रहा है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। वहीं विधायक नेगी ने डीएम/पुनर्वास निदेशक के सकारात्मक रूख पर उनका आभार जताया। कहा कि संयुक्त विशेष समिति ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व में ही मदननेगी को रिलोकेट (पुनर्वास) करने की पैरवी की थी। कहा कि गांव के 35 परिवारों को बांध परिक्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर विस्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि टिहरी बांध की झील से हो रहे भूस्खलन के कारण उनके घरों, दुकानों और खेतों पर दरारें पड़ी हुई है। दरारें लगातार चौड़ी होती जा रही है। वे जर्जर घरों पर रहने को मजबूर बने हुए है। डीएम और विधायक ने अधिकारियों के साथ गांव का निरीक्षण भी किया। डीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया। इस मौके पर पुनर्वास विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता, एसडीएम संदीप कुमार, बलवीर नेगी, पुरुषोत्तम दत्त, बुद्धि राम, मस्तराम राम प्रसाद, सुरेंद्र रतूड़ी, मुकेश रतूड़ी, पूर्णा देवी आदि शामिल रहे।