प्रतापनगर छेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं चोरी व डकैती की घटनाएं पुलिस के हाथ खाली।
प्रतापनगर छेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं चोरी व डकैती की घटनाएं पुलिस के हाथ खाली।
लंबगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई महीनों से रौणद रमोली के कई गांवों में कई घरों के ताले तोड़कर हो चुकी है चोरी डकैती की घटनाएं पुलिस के हाथ अभी तक खाली ।
हाल ही में ग्रामपंचायत डोडग थापला में घर में घुसकर शातिर चोरों ने सोने-चांदी के गहनें समेत लाखों-के माल पर किया हाथ साफ, पुलिस जाँच में जुटी
घटना 11सितंबर की बीती रात श्रीमती मीना देवी w/o विकास चौहान व मीना देवी w/o रमेश सिंह के घर से अज्ञात के द्वारा दोनों घरो का ताला व अलमारी तोड़कर की गई लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया गया
बताया जा रहा है कि लॉकर में रूपये के साथ साथ लाखों-रुपए के सोने चाँदी के गहनो रखे हुए थे रखा हुआ था जिसमें की 2 तोले का गले का हार
सतीर अज्ञात चोरो द्वारा पहले घर का ताला तोड़ा गया, उसके बाद अलमारी के लोक तोड़ें गए
फिर अलमारी से जैवरात व पैसे निकालकर रातों-रात गायब हो गया जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे SI संजीत यादव एवं पुलिस प्रशासन की टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है और कई लोगों से पूछ जांच कर रही हैं।
थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली से घटनाओ के बारे में पूछे जाने पर की लगातार क्षेत्र में चोरी डकैती और घरों के ताले टूटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है तो उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि चोरों को लॉकअप में पहुंचाया जाएगा
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाहरी लोगों के काम करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिस पर हमारी टीम वेरीफिकेशन के कार्य में जुटी है और सभी बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है अभी तक जितनी भी घटनाएं क्षेत्र में हुई है उनमे भले ही पुलिस को अभी तक सफलता हासिल ना हुई हो लेकिन पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रही है और उम्मीद है कि बहुत जल्द घटनाओं को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा