टिहरी गढ़वाल

दिव्यांगजनों को लाभ दिए जाने के उद्‌देश्य से जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से 09 अक्टूबर से आयोजित किए जाएंगे शिविर।

दिव्यांगजनों को लाभ दिए जाने के उद्‌देश्य से जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से 09 अक्टूबर से आयोजित किए जाएंगे शिविर।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में निवासरत् ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र किसी कारणवश अभी तक नहीं बन पाए हैं, ऐसे दिव्यांगजनों को लाभ दिए जाने के उद्‌देश्य से जनपद के विभिन्न विकास खंडों में 09 अक्टूबर से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। शिविर प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, कृत्रिम अंग वितरण एवं पेंशन योजनाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण से सम्बन्धित कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 अक्टूबर, 2024 को विकासखंड प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत रा.इ.कॉ. मांजफ में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 16 अक्टूबर, 2024 को विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मुख्यालय कीर्तिनगर, 25 अक्टूबर, 2024 को विकासखंड जौनपुर क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मुख्यालय जौनपुर (थत्यूड़), 06 नवंबर, 2024 को विकासखंड फकोट क्षेत्रांतर्गत चाका (बाजार के निकट), 20 नवंबर, 2024 को विकासखंड भिलंगना क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मुख्यालय भिलंगना में तथा 29 नवंबर, 2024 को विकासखंड चंबा क्षेत्रांतर्गत प्रताप इण्टर कॉलेज नई टिहरी में शिविर आयोजित किया जायेगा।

शिविरों के सफल संचालन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को शिविर की समुचित व्यवस्था करने, अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर का लाभ प्रदान करने तथा शिविर में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button