टिहरी गढ़वाल

अपनी ही दुकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले संजय कैंतुरा की हत्या की आशंका दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

अपनी ही दुकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले संजय कैंतुरा की हत्या की आशंका दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

प्रतापनगर के दीनगांव में 29 सितंबर को दिन में अपनी ही दुकान के अंदर मृत मिले संजय कैंतुरा की हत्या की आशंका जताते हुए उनकी पत्नी सुनीता देवी  की लिखित तहरीर पर दो अभियुक्त गणों

1- उम्मेद सिंह राणा पुत्र शेर सिंह राणा

2- सुमन सिंह राणा पुत्र शिव सिंह राणा निवासी गण दीन गांव पट्टी उपली रमोली के विरुद्ध धारा 103(1) B.N.S 2023 हत्या करने के संदेह पर दर्ज हुआ है

बताते चले की 29 सितंबर को अपने ही दुकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले संजय कैंतुरा की दुकान के अंदर निवन की सीसी मिलने से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि संजय  ने आत्महत्या की होगी लेकिन दिन प्रतिदिन मामले से परते उठाती ही जा रही है और संजय की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद संजय की हत्या का संयंत्र रचकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जिसको थाना लमगांव की पुलिस ने सीधे तौर पर जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या का नाम दे दिया था लेकिन कल जब संजय के परिजन DM और SP से मिलकर के आए और हमारी खबर( पुलिस कर रही है धीमी गति से करवाई) के कारण कल दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब आगे देखना यह है कि अभी तो हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन वास्तविकता क्या है यह अभी आने वाले दिनों में या पुलिस की कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button