NHPC बैंड के पास आर्मी का एक ट्रक नंबर 07D172945L रोड़ पर ही पलटा जिसके नीचे एक जवान की दब कर मौत हो गई।
दिनांक 23.10.2024 को समय लगभग 11:40 बजे NHPC बैंड के पास आर्मी का एक ट्रक नंबर 07D172945L रोड़ पर ही पलटा जिसके नीचे एक जवान की दब कर मौत हो गई।
मौके पर हाइड्रा बुलवाकर ट्रक को खड़ा कर जवान को बाहर निकाला गया तथा तत्काल उपचार हेतु CHC देवप्रया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित कुल 04 जवान बैठे थे जो गौचर से रायवाला, देहरादून जा रहे थे। चालक NK दर्शन सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रक का प्रेशर अचानक खत्म हो गया तथा ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया जिस पर चढ़ाई होने के कारण ट्रक पीछे आने लगा जिस पर उसके द्वारा ट्रक में सवार सूबेदार व जवानों को ट्रक से कूद कर जान बचाने हेतु कहा गया। सभी लोग ट्रक से कूदे लेकिन इसी दौरान ट्रक पलट गया तथा एक जवान ट्रक के नीचे दब गया।
मृतक जवान की पहचान हवलदार 3011267X शैलेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है जो 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित है। घटना में अन्य किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है।
घटना के कारणों की अलग से जांच की जा रही है।