टिहरी गढ़वाल

मुख्यमंत्री पलायान रोकथाम योजना में चयनित कलस्टर ग्राम कन्स्युड में कार्यदायी संस्थाओ के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का सीडीओ ने किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री पलायान रोकथाम योजना में चयनित कलस्टर ग्राम कन्स्युड में कार्यदायी संस्थाओ के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का सीडीओ ने किया निरीक्षण।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को विकास खण्ड थौलधार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पलायान रोकथाम योजना में चयनित कलस्टर ग्राम कन्स्युड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कन्सूड के अन्तर्गत कलस्टर के 07 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत संचालित/निर्मित कार्याे स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्थाओ के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यदायी विभागों की बैठक कर योजनओ की प्रगति की समीक्षा की। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ग्राम वासियों के स्वरोजगार हेतु पशुपालन विभाग द्वारा माइक्रो बकरी पालन, कृषि विभाग द्वारा समेकित फार्मिंग प्रणाली/समेकित पशुधन/दुग्ध उत्पादन प्रणाली/दलहन एवं तिलहन फसलों के प्रोत्साहन, जैविक कार्यक्रम, वर्षा जल संग्रहण टैक, व्यक्तिगत कृषि यंत्र वितरण, उद्यान विभाग द्वारा कीवी स्ट्राक्चर/पाली हाउस स्थापना/सेब रूट स्टॉक/सामुहिक घेरबाड़, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मशरूम शेड/कॉमन वर्क शेड/पशुपालन हेतु गौशाला निर्माण/सिचाई सुविधाये/एस.एच.जी. हेतु कलेशन सेन्टर/प्रोसेसिग सेन्टर निर्माण के कार्य गतिमान है।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई सुविधाओ की उपलब्धता, उरेडा विभाग द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट/ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लान्ट, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन पुर्ननिर्माण कार्य एवं बाउन्ड्रीवाल, शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित स्मार्ट कल्सरूम तथा बाल विकास विभाग द्वारा आगनबाडी भवन के समुचित विकास हेतु किये जा रहे पूर्ण/प्रगतिशील कार्यों की विभागों द्वारा जानकारी देते हुए स्थलीय निरीक्षण कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यो को गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा मशरूम, सेब, कीवी आदि के उत्पादन हेतु ग्रामवासियों/समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button