डीडीओ टिहरी ने किया सुनारगाँव ग्राम पंचायत के कैमारिया सौंड ग्राम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण।
जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने विकास खंड घनसाली क्षेत्रांतर्गत मॉडल गांव के रूप में विकसित किए जाने वाले सुनारगाँव ग्राम पंचायत के कैमारिया सौंड ग्राम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
डीडीओ टिहरी ने किया सुनारगाँव ग्राम पंचायत के कैमारिया सौंड ग्राम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण।
जिलाधिकारी के निर्देशन में रविवार को जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने विकास खंड घनसाली क्षेत्रांतर्गत मॉडल गांव के रूप में विकसित किए जाने वाले सुनारगाँव ग्राम पंचायत के कैमारिया सौंड ग्राम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीडीओ ने घरों को एक रंग में रंगने के कार्य, क्षतिग्रस्त कैमारिया फीडर नहर की मरम्मत एवं गांव की लैंड स्कैपिंग के लिए योजना तैयार किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। रंग रोगन का कार्य करने वालों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत को टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके प्रथम चरण में सभी घरों को एक जैसे रंग में रंगने का कार्य प्रारम्भ किया गया है l स्थानीय शैली में आंगनवाड़ी भवन निर्माण और स्कूल के भवनों को पहाड़ी लुक देने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। गांव की क़ृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए कैमरिया फीडर नहर की मरम्मत के लिए भी शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के सहयोग से गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी घनसाली, ग्राम प्रधान सुनार गांव, अवर अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य गांव वाले उपस्थित रहे