PPL टूर्नामेंट का पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रभान बगियाल ने रिबन काटकर किया शुभारंभ।
विजेता टीम को 51000 नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी साथ ही उपविजेता टीम को ₹21000 का नगद पुरुस्कारव ट्रॉफी दी जाएगी
PPL टूर्नामेंट का पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रभान बगियाल ने रिबन काटकर किया शुभारंभ।
आज 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन ग्राम पंचायत पिपलोगी में पिपलोगी प्रीमियर लीग (PPL) का मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रभान बगियाल ने रिबन काटकर किया शुभारंभ उनके साथ में निवर्तमान सभासद नगर पंचायत लंबगांव सौरभ रावत मनबोध बिष्ट पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत धनवीर रावत आदि कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।
पीपल टूर्नामेंट के आयोजक एवं अध्यक्ष बृजेश रावत ने कहा कि इस प्रकार का टूर्नामेंट ग्राम पंचायत पिपलोगी में पहली बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 टीमों का प्रतिभाग करने की संभावनाएं हैं टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 नगद व ट्रॉफी दी जाएगी साथ ही उपविजेता टीम को ₹21000 व ट्रॉफी दी जाएगी मैन ऑफ द सीरीज ₹2100 व ट्रॉफी दी जाएगी प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी ।
आज उद्घाटन मैच में डोड़ग थपला व कुरान के बीच में हुआ जिसमें डोडग थापला ने 148 रन बनाए जबकि कुरान 85 रन पर ही अलाउड हो गया उद्घाटन मैच में डोडग थपला ने 68 रन से विजय रही तो दूसरे मैच में उड़री और सिलोडा के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें उडरी ने 181 रन बनाए तथा सिलोडा 12 ओवर में ही 100 बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार से आज उद्घाटन मैच में चार टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें डोड़ग थपला व कुरान के बीच मैच हुआ जिसमें ड़ोडग थपला 68 रन से विजई रही और उडरी और सिलोडा के बीच में दूसरा मैच संपन्न हुआ जिसमें उडरी ने 181 रन बनाए और सिलोदा ने मात्र 12 ओवरों में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें उडरी 80 रनों से विजय रही । कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र बिष्ट व संदीप रावत ने किया तथा नीरज बिष्ट कृष्ण बिष्ट दरमियान सिंह सोहन सिंह महिला मंगल दल की अध्यक्ष गीता देवी पुलमा देवी ऐसाड़ी देवी अच्छेदी देवी कौरी देवी डबली देवी सजना देवी रोशन बर्थवाल विकास रागढ़ अंकित रागढ़ आदि तमाम लोग उपस्थित थे।