कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने झंडारोहण कर किया जनपद स्तरीय खेलों का शुभारंभ
खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में जनपद स्तरीय खेलों का हुआ शुभारम्भ।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने झंडारोहण कर किया जनपद स्तरीय खेलों का शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री ने 100 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीक शिक्षा मंत्री ने विकासखंडवार प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय करते हुए बॉलीबाल खेल को शुरू किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, जीतने और आगे बढ़ाने की भावना सीखता है। खेलों से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि
सरकार का मकसद खेल महाकुंभ के माध्यम से सुदूर क्षेत्र के बच्चों को प्रतिभा को निखारते हुए उनको राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सपने देखे और पढ़ाई के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में अपने लक्ष्य को पाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ ईमानदारी के साथ
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े।
जिला स्तरीय 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में अंकित कीर्तिनगर ने प्रथम, विवेक नरेंद्रनगर ने द्वितीय तथा राधे थौलधार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर रेस में बालिका वर्ग में सोनिका प्रतापनगर ने प्रथम, रिया थौलधार ने द्वितीय तथा सलोनी कीर्तिनगर से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेल 19 नवंबर से 27 नवम्बर, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। जनपद स्तरीय खेलों के शुभारम्भ अवसर पर मंगलवार को अंडर-20 (बालक/बालिका वर्ग) में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके तहत एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, फुटबाल (बालिका वर्ग), हॉकी, हैण्डबाल, मलखम, मुर्गा झपट, बॉक्सिंग, टी.टी.(बालिका वर्ग) खेल आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर से चयनित खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलों में प्रतिभाग किया गया तथा ब्लॉक स्तरीय खेलों में चयनित खिलाड़ियों द्वारा जनपद स्तरीय खेलों में प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद स्तरीय खेलों में चयनित खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से 800 रुपए, 600 रुपए, 400 रुपए प्रदान किए जायेंगे।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री जी द्वारा न्यू टिहरी प्रेस क्लब में नए भवन के लोकार्पण एवं रजत जयंती सामरिक विमोचन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, महामंत्री भाजपा उदय रावत, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परमवीर सिंह पवार, सभासद विजय कठेत, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट सहित समस्त प्रेस क्लब सदस्य, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी मौजूद रहे।