उत्तराखंड में प्रक्रियाधीन नये भू कानून को लेकर प्रतापनागर तहसील में आयोजित की गई राय सुमारी बैठक।
उत्तराखंड में प्रक्रियाधीन नये भू कानून को लेकर प्रतापनागर तहसील में आयोजित की गई राय सुमारी बैठक।
उत्तराखंड में प्रक्रियाधीन नया भू कानून के तहत जिलाधिकारी टिहरी के आदेशों का पालन करते हुये तहसीलदार आनंदपाल ने एक बैठक आयोजित की जिसमे छेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को भू कानून पर अपनी अपनी राय सुमारी के लिये बुलाया गया।
जिसमे पूर्व प्रमुख पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित मुरारी लाल खंडवाला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला निवर्तमान प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर राणा निर्वातमान प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली पत्रकार केशव रावत आदि लोगों ने अपनी राय शुमारी थी।
राय सुमारी में सभी लोगों ने एक पत्र लिखकर तहसीलदार के माध्यम से DM व CM को भेजा
कि उत्तराखंड में भू कानून हिमाचल की तर्ज पर बनाया जाए व 1950 से निवासरत लोगों का मूल निवास बनाया जाए व 20 से 30 सालों से जो व्यक्ति उत्तराखंड में रह रहा है उसे मालिकाना हक दिया जाए
उत्तराखंड से बहरी लोगों को उत्तराखंड में भूमि विक्रेता पूर्णता है प्रतिबंध लगाया जाए उत्तराखंड में अब तक हुए बड़े भूमि गृह विक्रय की जांच होनी चाहिए उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त की कार्रवाई अति शीघ्र होनी चाहिए।
बैठक में नायाब तहसीलदार चंद्रमोहन पांडेय मौजूद थे।